रफ्तार का शिकार हुआ बाराबंकी 1 जनवरी 2022 से 18 जनवरी 2023 तक 736 मामले दर्ज

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज्यव्यापी सड़क सुरक्षा मिशन मोड अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलाया जा रहा है
    सीएम ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा था “सड़क दुर्घटना में किसी की असामयिक मृत्यु बहुत दुखद है। इसे कम करने के लिए हमें 5E – शिक्षा, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग, आपातकालीन देखभाल और पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। वर्ष भर में सड़क दुर्घटनाओं में 21,200 से अधिक लोगों की मौत हुई है।यह स्थिति चिंताजनक है।
    सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। यह सामूहिक प्रयासों से ही संभव होगा। इसलिए, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंतर-विभागीय समन्वय के साथ एक व्यापक अभियान चलाना आवश्यक है। जो 05 जनवरी से 04 फरवरी तक चलाया जा रहा है।
    सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से पूरे राज्य में बड़ी शिद्दत से ’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जा रहा।सड़क सुरक्षा सभी की समेकित जिम्मेदारी है,क्योंकि यह सभी को प्रभावित करती है। इसीलिए संकल्पित होकर सड़क दुर्घटनाओं को राेकने में सहयोगी बनें। सड़क दुर्घटनाओं में कमी तभी आएगी जब हम ट्रैफिक नियमों का निष्ठापूर्ण पालन करना होगा, सदैव निर्धारित गति सीमा में अपना वाहन चलाना, ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना, हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट लगाना, गलत दिशा में ओवरटेक न करना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, जरूरत में वाहन का हार्न बजाना, सड़क सुरक्षा चिह्नों को जीवनशैली में अपनाना आदि नियमों का सख्ती से अपने जीवन में अनुपालन शुरू करेंगे तभी संभव है।
    सड़क हादसों से मौतों का दुष्प्रभाव जहां मृतकों के परिवार पर पड़ना स्वाभाविक है। वहीं देश की प्रगति भी इन हादसों से प्रभावित होती है। बात करते हैं उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक पुलिस थानों में सड़क दुर्घटनाओं के दर्ज मामलों की एक रिपोर्ट-

बाराबंकी के पुलिस थाने

थाना असंद्रा 21 कुर्सी 27 कोठी 30 कोतवाली 91 घुंघटेर 11 जहांगीराबाद 20 जैदपुर 27 टिकैतनगर 24 दरियाबाद 13 देवा 43 फतेहपुर 38 बड्डूपुर 16 बदोसराय 12 मसौली 56 मोहम्मदपुर खाला 22 रामनगर 54 रामसनेहीघाट 59 लोनी कटरा 22 सतरिख 20
सफदरगंज 49 सुबेहा 12 हैदरगढ़ 46 मामले दर्ज किए गए।

05 जनवरी से 18 जनवरी तक दर्ज मामले

कुर्सी 02 कोठी 02 कोतवाली 04 घूंघटेर 01 फतेहपुर 01 मसौली 01 रामनगर 03 रामसनेहीघाट 02 लोनी कटरा 02 सतरिख 01 सफदरगंज 04 हैदर गढ़ 01 दर्ज किए गए।

अपील

  • हमें सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी थानों,तहसीलों,प्रमुख बाजारों और चौराहों पर जागरूकता स्लोगन के साथ सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित बड़ी तस्वीरें लगाई गई है। जागरूकता पर जोर देने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में बच्चो को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है।हम सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनने की जरूरत है। क्योंकि परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ कंधों पर है।रूको और रुकना सीखों।