होली को भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि त्योहार कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। होली के अवसर पर उमंग,उल्लास, मस्ती अपने पूरे परवान पर होती है।होली का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है। फसल कटने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार नववर्ष के आगमन और गत वर्ष की विदाई का प्रतीक है। एकता के प्रतीक पर्व होली की समस्त देशवासियों,स्नेहिल साथियों,पाठकों, को हार्दिक शुभकामनाएं।