श्री रूद्र महायज्ञ हेतु निकली भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेशमहल समाचार

संतकबीरनगर।नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत खिरिया में स्थित ऐतिहासिक कर्मा बाबा के स्थान से मंगलवार को हाथी घोड़े तथा गाजे-बाजे के साथ श्री रूद्र महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में क्षेत्र के लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। गाजे-बाजे तथा जयकारों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया।
खिरिया गांव के पूर्व में स्थित कर्मा बाबा के स्थान पर तीसरे वर्ष होने वाले श्री रूद्र महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई जो मोलनापुर चकमहुआ जमुनी होते हुए सरयू तथा कुआनो नहर के संगम स्थान पर पहुंची। सरयू नहर के तट पर यज्ञ आचार्य श्री देवांश शास्त्री जी महाराज ने मुख्य यजमान के द्वारा भूमि पूजन के बाद जल के देवता वरुण देव का वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन अर्चन कराने के बाद कलश में जल भरकर कन्याओं के सिर पर उठवाया ,जो पुनः जमुनी खुर्द खिरिया मरवटिया पिड़ारी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा। वैदिक मंत्रोचार के बाद कलश की स्थापना की गई।इस दौरान जयकारों के नारों से क्षेत्र का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कथा वाचक श्री देवांश शास्त्री जी महाराज ने कहा कि यज्ञ में दी गई आहुतिओ के धूओं से वातावरण शुद्ध होता है जो वर्षा में सहायक होता है। इसलिए मानव जाति के उत्थान के लिए यज्ञ होना नितांत ही आवश्यक है। इस मौके पर ब्रह्म देव पाठक, आनंद पाठक, मायाराम पाठक, सरवन पाठक, दीपक पाठक, प्रमोद पाठक ,कैलाश पाठक, आध्या पाठक, बजरंग पाठक ,आकाश राय ,जगराम राय, बृजमोहन राय, उदय राज राय, परशुराम राय, ब्रह्मानंद राय, राहुल पाठक ओम प्रकाश राय सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।