48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

 

ब्यूरो चीफ
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  • जनपद मैनपुरी बेवर थाना क्षेत्र के किल्ली परौखा गांव का है। पूरा मामला 13 तारीख की रात्रि को गांव निवासी शारदा देवी 70 वर्षीय वृद्धा की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें हत्यारा और कोई नहीं था बल्कि उनकी नातिन और नातिन का प्रेमी ही निकला पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या का 48 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया आज बुधवार को स्वाट टीम और थाना बेवर पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया नातिन ने आधी रात अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया था प्रेमी पहुंचा तो दादी ने दोनों को आपत्तिजन स्थिति में देख लिया वह बोल नहीं पाती थीं दोनों को पता चला कि दादी ने देख लिया है। तो उन्होंने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी वृद्धा शारदा देवी की नातिन रसोई से सब्जी काटने वाला चाकू उठा लाई उसने सब्जी काटने वाले चाकू से दादी के गले पर वार कर दिया उन्होंने चीखने की कोशिश की लेकिन, आवाज गले में ही घुट कर रह गई जब तक उनकी जान नहीं निकली थी अब तक नातिन के हाथ कांपें नहीं थे लेकिन वह पास में ही स्तब्ध अवस्था में खड़ी रही हत्यारे को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार।