पिता को खाना देने जा रही युवती के साथ युवक ने की छेड़छाड़ रिपोर्ट दर्ज

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  1. जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र कुरावली के एक ग्राम में खेत पर अपने पिता को खाना देने जा रही युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गयी। मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती अपने पिता को खाना देने जा रही थी तभी रास्ते में ही गांव के ही युवक वीरेंद्र प्रताप उर्फ़ बीपी पुत्र श्याम सिंह ने आकर युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। जब युवती ने विरोध किया तो बीपी ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई पुलिस मामले की जांच कर रही।