बिजली कर्मियों की हड़ताल से उपभोक्ता परेशान

रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर बाराबंकी। बिजली कर्मियों की हड़ताल से उपभोक्ता गण परेशान ।बिजली कर्मी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। जिससे ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्रों में बिजली नहीं आ रही है। बिजली सप्लाई न होने से कल कारखाने ,प्रतिष्ठान ,बैंक सहित अनेक विभागों में परेशानी उत्पन्न हो गई है। इस समय यह स्थित है की लोगों के घरों में पानी की किल्लत हो गई है। जिनके करीब इंडिया माका नल लगे हैं। वे लोग नलों से पानी भरकर किसी तरह काम चला रहे हैं। क्योंकि बिजली न आने से पानी सप्लाई नहीं हो पारहीहै ।जिससे पूरे क्षेत्र में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। वहीं पर उपभोक्ताओं का कहना है की हम लोग हर महीना बिजली का बिल अदा करते हैं तो हमारी क्या गलती है ।अगर विभाग का कर्मचारी हड़ताल कर रहा है और मांगे जायज हैं तो मानी जाए और नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।क्योंकि इस प्रकार से बिजली सप्लाई बाधित करने का उनका कोई हक नहीं है। सरकार को चाहिए कि जब तक इन लोगों की हड़ताल चले उपभोक्ताओं के लिए बिजली की सप्लाई हेतु कोई व्यवस्था की जाए ।जिससे लोगों को बिजली का संकट न झेलना पड़े ।ग्रामीण अंचल में 3 दिनों से बिजली नहीं आ रही है और तहसील स्तर पर भी बिजली की सप्लाई रोक दी गई है ।जिसके चलते सभी लोग परेशान हैं ।अभी इसी मार्च में जूनियर हाई स्कूल केबच्चों की परीक्षा होने वाली है ।कहीं-कहीं परीक्षाएं स्कूलों में चल रही है। अगर समय से बिजली की सप्लाई नहीं होती है तो बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी ।सरकार से लेकर विद्युत मंत्री तक इस पर ध्यान देना चाहिए ।क्योंकि बच्चे देश के भविष्य हैं।