मैनपुरी
रिपोर्ट हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
आईजी आगरा ए सतीश गणेश ने भोगांव थाना का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव कि पड़ताल सहित शस्त्रागार का जायजा लिया।
आईजी ने कहा कि पंचायत चुनाव आने वाले हैं ऐसे में पुलिस को और भी ज्यादा सर्तक रहना पड़ेगा ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विवाद की स्थित में तेजी से कार्रवाई की जाए निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई और साज सज्जा को लेकर पुलिस की पीठ थपथपाई इस दौरान बेहतर काम करने वाले पांच चौकीदार को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।साथ ही
थाना बेवर में मैस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को परखा और अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत कर्ताओं की शिकायत सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करें। फरियादियों के साथ सहनशीलता पूर्वक विनम्रता का बर्ताव करने के निर्देश दिए।