रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना भोगांव कस्बा में शोभायात्रा के संस्थापक गौतम कठेरिया गौरव शाक्य के नेतृत्व में 26 जनवरी को निकलने वाली पांचवी भव्य भारत माता समिति की बैठक हुई। जिसमे समिति की सर्वसम्मति से नगर के समाज सेवी भाजपा युवा नेता आशीष तिवारी को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया गया एवम शिवराम शाक्य को उपाध्यक्ष बनाया गया! पूर्व अध्यक्ष सुनील राजपूत ने सभी को माला पहनाकर स्वागत और सम्मानित किया।
अध्यक्ष आशीष तिवारी,उपाध्यक्ष शिवराम शाक्य,देवेश कठेरिया,जितेन्द्र बाबू राजपूत,शिवम गुप्ता,श्याम सिंह राजपूत,महामंत्री अस्तेंद्र गुप्ता,पुनीत चौहान,मंत्री अर्पित शर्मा,गौरव यादव,अजय शर्मा (सोनू )बलराम कठेरिया,नीतेश राजपूत,इमरान खान,मीडिया प्रभारी संजय शर्मा,सोशल मीडिया प्रभारी सागर चौहान,मंत्री राहुल राजपूत ,सोमवीर सिंह ,राजेश शाक्य,रजनेश कठेरिया,कैलाश लोधी,बाबू बाथम ,निशु गुप्ता जी ,राहुल चौहान, सचिन राजपूत,सतेन्द्र लोधी,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।