रिपोर्ट
सुशील शर्मा
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार
औंछा कस्बा के थाना परिसर में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ थाना प्रभारी जगद्दत सिंह ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया।
कार्यक्रम में कस्बा व क्षेत्र की महिलाओं के साथ स्कूली छात्राओं ने भाग लिया इस मौके पर मौजूद महिला शक्ति को संबोधित करते हुये थाना प्रभारी जगदत्त सिंह ने कहा कि ये डेस्क महिलाओ की शिकायतों के समाधान के लिये विशेष रूप से स्थापित की जा रही है ताकि फरियाद लेकर थाने पहुंचने वाली महिलाएं अपनी शिकायत को महिला पुलिस कर्मी के समक्ष रख सकें।
चौकी ईसई कस्बा औंछा इंचार्ज सुधीर कुमार ने कहा कि महिलाएं अपने ऊपर होने वाले अपराधों को छुपाये नहीं उन्हें बेझिझक थाने में स्थापित महिला डेस्क हेल्प लाइन पर आकर बताएं हर हाल में समाधान किया जायेगा अब तक देखा गया था कि शिकायत लेकर आने वाली महिलाएं पुरुष पुलिस कर्मियों के सामने अपनी बात ठीक से नहीं रख पाती थीं जिसके चलते सही कार्रवाही नहीं हो पाती थी अब इस हेल्प डेस्क के जरिये महिलाएं अपनी बात आसानी से रख सकेंगी इस मौके पर महिला कांस्टेबल रीमा वर्मा को प्रशस्ति पत्र व अन्य महिलाओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में थाना प्रभारी जगद्दत सिंह उपनिरीक्षक सुधीर कुमार राधाचरण सिंह मोहन शर्मा टीपी सिंह विजेंद्र सिंह योगेश कुमार रंजीत सिंह दुर्गा चौधरी शहजाद खान ऋतिक कुमार प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र देव महिला प्रकोष्ठ से राजकुमारी कठेरिया उमा देवी रमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।