रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
ऑनर किलिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। विवाहिता को अंतरजातीय विवाह करने की दी गई सजा परिजनों ने मिल कर अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के कुशल नेतृत्व में घटना का खुलासा किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते तीन महीने पहले एक प्रेमिका ने प्रेमी संग मंदिर में फेरे लिए थे। प्रेमिका के पति का आरोप,मायके वालों ने एक कूटरचित साजिश के तहत उसकी पत्नी को अपने घर बुला ले गए थे। और उसकी हत्या कर दी।पति की तहरीर पर ससुरालीजनों के पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने भाई और चाचा को किया गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अन्य अभियुक्त फरार हैं।
*****************************
. आवश्यक सूचना
प्रिय सुधी पाठकों,
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जा रहा है कि आपके प्रतिष्ठित संदेश महल समाचार पत्र एवं बेब न्यूज पोर्टल आपसे आपकी लिखित रचनाएं आमंत्रित करता है। रचनाओं में आपके द्वारा लिखित कविताएं,आर्टिकल,लेख, आलेख, आलोचना व चुटकलें शामिल हो सकते हैं।
आप अपनी रचनाओं के अंत में—
अपना नाम———-
पता—————–
मोबाइल नंबर———-
लिखें सभी लेखकों व कवियों की रचनाओं को यथायोग्य स्थान देकर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।
अपनी रचनाएं हमें ई-मेल पर भेजें।या फिर वाट्स अप नंबर पर।
वाट्स अप नंबर– 9455542358
sandeshmahal@gmail.com
**************