हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी ग्राम नौरंगाबाद मैं बने शिव शक्ति ज्ञानपीठ मंदिर पर पूरनपुर के निवासी शिवभक्तो ने दर्जनों की संख्या में रविवार को फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गए वहां से शिव को जल अर्पित करने के लिए एवं प्रसन्न करने के लिए शिव भक्तों ने फर्रुखाबाद गंगा स्थल से कावड़ तैयार की और कावड़ को दुल्हन की तरह सजाया जिससे शिवजी भक्तों पर अधिक प्रसन्न हो शिव भक्तों ने रात्रि 10:00 से फर्रुखाबाद गंगा स्थल से प्रस्थान कर लिया शिव भक्तों ने लगभग 60 किलोमीटर दूरी सफर तय किया डीजे नाच गाने के साथ शिव शक्ति ज्ञानपीठ मंदिर नौरंगाबाद पहुंचे शिव भक्तों ने वहां पर शिव मंदिर की परिक्रमा लगाई और शिवलिंग पर गंगाजल और पुष्प प्रसाद अर्पित किया शिव जी से अपनी-अपनी भक्तों ने मुराद मांगी शिव शक्ति ज्ञानपीठ मंदिर पर शिव जी अपने भक्तों की बहुत ही जल्दी सुनते हैं सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों का तांता लगा रहा सावन माह के महीने में शिव भक्तों का तांता लगा रहा मंदिर पर नाच गाना डीजे मृदंग के साथ भक्तगण झूम रहे थे एवं भक्तों में काफी उत्साह दिखा इसी मौके पर ग्राम वासी व क्षेत्र के लोग एवं भक्तगण मौजूद थे।