स्थानांतरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

 

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी करहल कोतवाली में मुंशी के पद पर कार्यरत लाखन सिंह के फ़िरोजावाद जनपद को स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह,अपराध निरीक्षक मदनलाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने लाखन सिंह को फूलमालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी।इस अवसर पर उपनिरीक्षक सुधीर कुमार ,सतीश कुमार शिववन्त सिंह ,ओपी तोमर , गौरव कुमार , रोहित , नदीम , आशीष , धर्मेंद्र , वसीर,ब्रजकिशोर मिश्रा जगतपाल , समेत तमाम लोग मौजूद रहे।