रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव/ मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र
जनपद मैनपुरी में विकासखंड सुल्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय, मोहल्ला चौधरी की प्रधानाध्यापिका, अश्वनी गुप्ता ने एक दलित छात्र के सर पर, डस्टर मार दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पूरा मामला कस्बा भोगांव के मोहल्ला चौधरी, में प्राथमिक विद्यालय का है। जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अश्वनी गुप्ता ने छात्र से मैथ का सवाल पूछा तो, उन्होंने अपना आपा खो दिया, और उसके डस्टर मारकर दिया। जिससे छात्र के सर से खून निकलने लगा। तत्काल कक्षा 3 में पड़ने वाले छात्र ने, अपने परिजनों को सूचना दी, तत्काल छात्र के पिता, राजकुमार जाटव और उसकी मां, फूल प्यारी विद्यालय पहुंची गई। और खून से लथपथ छात्र को थाना ले आए, इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी, मौजूद्दीन अंसारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, यदि शिक्षिका ने बच्चे के साथ मारपीट की है। जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।