घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार
जिले के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव के सोमवार को जिले की सीमा कांटे बाईपास पर स्वागत को ऐतिहासिक बनाने के लिए धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के अध्यक्ष प्रतिनिधि नील मणि ने बैठक कर अपनी योजना बनाई है। इसके तहत रविवार को अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ हैंसर नगर पंचायत कार्यालय के बगल में स्थित टीन शेड में महत्वपूर्ण बैठक कर रणनीति तैयार की गई और सभी को जिम्मेदारियां भी सौंप गई।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नील मणि ने कहां की जगदंबा लाल श्रीवास्तव ऐसे लोकप्रिय, जन प्रिया जिला अध्यक्ष हैं, जिन्होंने अपने नेतृत्व में तीनों विधानसभा सीट जिताकर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज को दिया है। साथ ही दो नगर पंचायत को भी जिताकर पार्टी का सम्मान बचाया है। जगदंबा लाल श्रीवास्तव सभी कार्यकर्ताओं की मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ाई लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोई भी हो यदि जिलाध्यक्ष जी को बुलाता है तो उनके यहां वह पहुंचने का प्रयास करते हैं, यही कारण है कि शीर्ष नेतृत्व ने दूसरी बार उनके ऊपर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मान सम्मान रखा गया है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका बेहतर असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज महत्वपूर्ण बैठक कर योजना तैयार की गई है। हैंसर नगर पंचायत क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 500 बाइक लेकर उनके स्वागत में पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है।