परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 03 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 17.09.2023  को  परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष लाल बिहारी निषाद एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 03 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – साजिदा खातून पुत्री स्व0 नूर मोहम्मद निवासी तरकुलवा थाना बखिरा जनपद  संतकबीरनगर द्वितीय पक्ष –कलमशेख पुत्र करम हुसैन निवासी फूलवरिया थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2. प्रथम पक्ष – लक्ष्मी पुत्री स्व0 फागू निवासी दशराओली भैसाही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर  द्वितीय पक्ष – शैलेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रिका निवासी ढेलुआ खुर्द थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. प्रथम पक्ष – आरफा खातून पुत्री सलाउद्दीन निवासी जीवधरपुर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर  द्वितीय पक्ष – इल्ताफ हुसैन पुत्र हसनरजा निवासी बड़ी पटखौली थान कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया।