लोधेश्वर महादेव में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ कजली तीज व्रत कल

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में श्रद्धालुओं की भीड़ मेला क्षेत्र में दिखने लगी है धर्म ध्वजा लिए हुए श्रद्धालु पैदल कंधे पर कांवर लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों से लोधेश्वर महादेव कजरी तीज के पावन अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे हैं लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने की संभावना है जिसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं शिवअरण सरोवर में पानी अधिक भरा हुआ है आए हुए श्रद्धालुओं के द्वारा इसी में स्नान किया जाता है श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पीएसी के जवान मोटर बोट के साथ शिव सरोवर पर मौजूद हैं मेले में सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की जा रही है भादौं माह की कृष्ण पक्ष तृतीया को कजरी तीज कहा जाता है सुहागिन महिलाओं वा कन्याओं द्वारा निर्जला व्रत किया जाता है। सनातन धर्म में यह मान्यता है इस व्रत में भगवान शिव वा माता पार्वती की पूजा कर सौभाग्यवती महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती हैं वहीं अगर यह व्रत कुंवारी लड़कियों द्वारा किया जाता है तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से दांपत्य जीवन में प्रेम और समृद्धि बनी रहती है इस मेले में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है जो मंदिर पर ही रात्रि जागरण कर कथा सुनने के पश्चात रात्रि में पूजन करती हूं, मेले में आए हुए श्रद्धालु जहां पर रुकते थे वहां पर जल भरा हुआ कीचड़ होने की दशा में समस्याएं उत्पन्न होगी कल प्रकाश व्यवस्था की समस्याएं उत्पन्न कर रही हैं कल नाथ कुटि के पास लगा हुआ ट्रांसफार्मर जल जाने से शिव सरोवर सहित पूरा क्षेत्र अंधकार में था रात में इस अंधकारमय वातावरण में श्रद्धालु शिव सरोवर में जान जोखिम में डालकर स्नान कर रहे थे, कर्मियों ने तत्परता के साथ ट्रांसफार्मर आज बदलकर नया ट्रांसफार्मर चढ़ा दिया गया जिससे आज रात में विद्युत सप्लाई बहाल हो जाएगी मेला क्षेत्र के कुछ मार्गों पर बरसात का पानी अभी भी रास्तों पर बह रहा है मंदिर नीर कुंड  में जलस्रोत बहुत ऊपर आ जाने के कारण पानी अधिक आ जाने से लगातार मंदिर प्रबंधन के द्वारा पंपिंग सेट से नीर कुंड खाली किया जाता है परंतु अधिक जल जमाव होने के कारण पुनः उतना ही जल हो जाता है यह प्रक्रिया लगातार 8 दिनों से अनवरत जारी है जो मंदिर प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा रहा है, वाटर लेवल ऊपर आ जाने के कारण सरकारी हैंड पंपों का पानी पीने योग्य नहीं निकल रहा है बिजली समस्या के चलते हुए पानी की टंकी की सप्लाई भी बाधित रहती है जिससे श्रद्धालुओं व ग्रामीण जनता को शुद्ध जल की भी समस्या उत्पन्न हो रही है सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान ,कोतवाली रामनगर प्रभारी रत्नेश पांडे, महादेव चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने पूरे मेला का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही सरोवर में लगे जाल के आसपास पानी की गहराई का भी निरीक्षण किया जिस से किसी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न होने पाए। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन को उचित कार्यवाही करते हुए राहत प्रदान करने की आवश्यकता है