29 को परम्परागत महादेवा महोत्सव का होगा भव्य उद्घघाटन कार्यक्रमों की सूची हुई जारी

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल
जनपद बाराबंकी के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में महादेवा महोत्सव का 29 नवम्बर को जिलाधिकारी बाराबंकी के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ परम्परागत महादेवा महोत्सव का भव्य उद्घघाटन किया जाएगा। जिसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा बैठक कर सभी अधिकारियो को जिम्मेदारियां दे दी गई हैं, महोत्सव से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं के दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं महादेवा महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की सूची जिलाधिकारी बाराबंकी के द्वारा जारी कर दी गई है जिसमें 29 नवम्बर को दिन में 2
बजे विश्व कल्याण द्वारा पर विधिवत मंत्रोचार के साथ फीता काट कर किया जाएगा। महादेवा मेला महोत्सव का उद्घाटन कर देवाधिदेव लोधेश्वर महादेव का दर्शन पूजन जलाभिषेक किया जाएगा उसके बाद बच्चों के संस्कृत कार्यक्रम होंगे, रात्रि में भजन संध्या की प्रस्तुति स्वाती मिश्रा के द्वारा भजन गायन का कार्यक्रम होगा। 30 नवंबर को दिन में स्कूली बच्चों के प्रोग्राम किए जाएंगे शाम को जमुना प्रसाद कनौजिया के द्वारा लोक गायन व कठपुतली नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी, रात्रि में आल्हा ऊदल फोक डांस नाइट इंडियन आइडल कंसर्ट का प्रोग्राम रखा गया है।एक दिसम्बर को स्थानीय कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा, सायं में और संगीत संध्या का कार्यक्रम होगा, रात्रि में मानस कार्यक्रम किया जाएगा, 2 दिसंबर को दिन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा व शाम को अवधी भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है, रात्रि में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के आयोजन में कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा, 3 दिसंबर को दिन में बालीबाल प्रतियोगिता , सायं काल में नाटक जादू दिखाया जाएगा, रात्रि में म्यूजिकल नाइट ग्रुप का कार्यक्रम रखा गया है। 4 दिसंबर को दिन में नामी पहलवानों के दंगल का आयोजन होगा, सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में कारवा फाउंडेशन के द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा व रात्रि में भोजपुरी स्टार रितेश पांडे, निशा उपाध्याय के द्वारा भोजपुरी नाइट का कार्यक्रम रखा गया है 5 दिसम्बर को दिन में दंगल प्रतियोगिता का फाइनल होगा, सायं काल में लोक नृत्य और झांकी की सुंदर प्रस्तुति होगी,रात्रि में ब्रज की होली, मशाने की होली की सुंदर प्रस्तुति के साथ दीए जलाकर दीपोत्सव व आतिशबाजी के साथ महादेवा महोत्सव का भव्य समापन किया जायेगा, महादेवा महोत्सव में इन कार्यक्रमों के साथ-साथ विद्यालयों के द्वारा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महादेवा महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा मेला समिति के सदस्यों व अधिकारियों के साथ लगातार प्रयासरत है।

error: Content is protected !!