बहुजन आर्मी करेगी संविधान की रक्षा- देवा रावत

ताहिर रिजवी
बाराबंकी संदेश महल
संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने सर्व समाज के हितों की रक्षा के लिए संविधान बनाया था लेकिन मौजूदा सरकार संविधान को मिटाने पर तुली है।जिसका विरोध बहुजन आर्मी मरते दम तक करेगी किसी भी हाल में संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी ये विचार रविवार को बाराबंकी जनपद में संविधान बचाओ साइकिल यात्रा के समापन पर बहुजन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवा रावत ने व्यक्त किए उन्होंने आगे बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य बहुजन समाज में जागरूकता लाना है उन्होनें बड़ी बेबाकी से कहा कि बहुजन समाज के हितों की बात करने वाले अलग अलग दलों के लोगों को एक मंच पर आना होगा तभी मनुवादियों से संविधान की रक्षा की जा सकती है देवा रावत ने आगे कहा कि ये यात्रा सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के बाद पूरे देश में निकाली जायेगी उन्होंने बहुजन समाज से एकजुटता तथा शिक्षा पर ध्यान देने की अपील की ये यात्रा कस्बा सतरिख से प्रारंभ होकर दरियाबाद सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए सतरिख क्षेत्र के लखेचा गांव में संपन्न हुई इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में बहुजन आर्मी के वालेंटियर मौजूद रहे।