रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
शहर के गोविंदनगर थाना इलाके में लम्बे समय से मादक पदार्थो की बिक्री करने वाली शातिर महिला अपराधी को पुलिस ने गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गली पातीराम मंडी रामदास निवासी रामबाबू उर्फ़ ओमप्रकाश की पत्नी दर्शन देवी के नशीले पदार्थ बेचे जाने की पुलिस को निरंतर सूचना मिल रही थी।आज सुबह चैकिंग के दौरान दर्शन देवी को सवा दो किलोग्राम गांजा सहित पकड़ा है। इसके कब्जे से एक इलेक्ट्रोनिक तराजू भी मिला है।
सीओ सिटी वरुण कुमार का कहना है कि मथुरा में नशे का कारोबार करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा। अलग-अलग इलाकों से इस धंधे में लगे असामाजिक लोगों की सूची बनाई जा रही है।