ठाढेश्वरी कांवड़ का जत्था बिठूर से गंगाजल लेकर लोधेश्वरधाम महादेवा पहुंचा

दिनेश बाजपेई
लोधेश्वर महादेवा बाराबंकी संदेश महल
शिवरात्रि से ठीक पहले भोलेनाथ की नगरी महादेवा में कांवरियों का एक जत्था कानपुर के बिठूर से पवित्र गंगाजल लेकर डीजे के साथ श्री लोधेश्वर धाम महादेवा पहुंचकर जलाभिषेक और पूजन अर्चन किया कांवरियों के जत्थे के महंत महेश प्रसाद ने बताया हम सभी शिव भक्त ग्राम खुशहाल गंज जिला लखनऊ के निवासी हैं।

एस डी एम का आदेश भी सावित हो रहा हवा हवाई

एसडीम के निर्देश में विकासखंड सूरतगंज के अधिकारियों की उदासीनता के कारण मेला परिषद में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं साथ ही इंडियामार्का खराब नलोकी मरम्मत अभी नहीं हुई है जबकि मेले में कांवरियों की आमद शुरू हो गई है।

लगभग 20 वर्षों से श्री लोधेश्वर महादेवा के दर्शन कर परिवार की सुख शांति के लिए निरंतर पैदल कांवड़ लेकर जलाभिषेक करते हैं। भोले बाबा हम सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।सच्चा दरबार है सच्चे मन से जो कुछ मांगोगे बाबा अवश्य देते हैं हम सभी शिव भक्त 24 फरवरी की सुबह 4:00 बजे बिठूर से गंगा मैया से जल लेकर करीब भगवान श्री लोधेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया हम लोग ठाढेश्वरी कांवड़ लेकर चलते हैं रास्ते में कहीं रुकते नहीं है ना तो जमीन पर रखते एक कांवड़ पर दो शिव भक्त साथ-साथ चलते हैं करीब 50 से 55 घंटे की संपूर्ण यात्रा पूर्ण होती है जल चढ़ाने के बाद हम सभी शिव भक्त अनाज ग्रहण करते हैं इस जत्थे में शामिल हरिशंकर शर्मा शर्मा संदीप यादव राहुल रावत सजीवन नरेश पाल आदि शिव भक्त शामिल थे।