रिपोर्ट
सुशील शर्मा
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार
मंगलवार को शहर के सिविल लाइन उपकेंद्र पर तारों से टच हो रहे पेड़ों की टहनियों को कटवाया गया ट्रांसफारमरोंका लोड बैलेंस कराया गया भोगांव और आलीपुरखेड़ा स्थित विद्युत उपकेंद्र में स्विच यार्ड की सफाई कराई गई यहां घास और झाड़ियों की वजह से आए दिन फाल्ट होता रहता था हन्नूखेड़ा और किशनी उपकेंद्र पर तारों से छू रहीं वृक्षों की टहनियों को कटवाया गया कस्बा करहल में ट्रांसफारमरों की मरम्मत कराई गई जागीर उपकेंद्र पर वीसीबी बदलवाई गई अधीक्षण अभियंता रवि अग्रवाल का कहना है कि दीपावली पर फाल्ट और दूसरे किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सभी उपकेंद्रों पर मरम्मत का काम कराया जा रहा है यदि फिर भी किसी प्रकार की समस्या होती है तो कंट्रोल रूम के नंबरों पर फोन करके सूचना दी जा सकती है।