313 विधानसभा खलीलाबाद के सपा प्रत्याशी घोषित हुए जय चौबे

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

– विधायक जय चौबे को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर एक-दूसरे को फूल माला पहनाकर दी बधाई

– टिकट मिलने के बाद जय चौबे कल करेंगे नामांकन

जिले के खलीलाबाद विधानसभा में उस समय माहौल गर्म हो गया जब पूर्व विधायक रहे अब्दुल कलाम का टिकट कट गया और खलीलाबाद से सदर विधायक रहे जय चौबे के नाम की घोषणा हो गई जैसे ही इसकी सूचना जय चौबे के समर्थकों को लगी तो फूल माला पहनाते हुए एक दूसरे का जोरदार स्वागत किया । टिकट मिलने के बाद कल जय चौबे अपना नामांकन दाखिल करेंगे .पल पल बदलते राजनैतिक समीकरण के बीच गुरुवार को संतकबीरनगर जिले में नया बदलाव देखने को मिला।

समाजवादी पार्टी ने खलीलाबाद सदर सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी अब्दुल कलाम की जगह सदर विधायक जय चौबे को अपना सियासी सेनापति बनाया है। बदली परिस्थितियों के बीच सदर सीट पर चुनावी जंग बेहद रोचक होने का कयास लगाया जाने लगा है। जय चौबे को टिकट मिलने की सूचना पर खलीलाबाद स्थित उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचे सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जम कर जश्न मनाया।
समाजवादी पार्टी ने 7 फरवरी को खलीलाबाद सदर सीट से पूर्व विधायक अब्दुल कलाम को खलीलाबाद से प्रत्याशी बनाया था। जबकि पूर्व विधायक अब्दुल कलाम न सिर्फ मेहदावाल विधानसभा से चुनावी तैयारी में जुटे थे बल्कि उन्होंने मेहदावल के लिए अपना पर्चा भी खरीद लिया था। भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए निवर्तमान विधायक की दावेदारी के दरकिनार होने से तमाम कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में मायूसी नजर आ रही थी। पार्टी कार्यकर्ताओं का तर्क था कि पार्टी के संघर्ष के दिनों सपा को बलिराम यादव के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष और मुमताज अहमद के रूप में ब्लॉक प्रमुख दिलाने वाले जय चौबे को पार्टी से टिकट मिलना चाहिए। फिलहाल पार्टी हाईकमान ने भी कार्यकर्ताओं की मंशा और खलीलाबाद की चुनावी नब्ज़ को भांपते हुए गुरुवार को अब्दुल कलाम की जय दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को नया सेनापति घोषित कर दिया। लखनऊ में जय चौबे को पार्टी का सिंबल मिलते ही उनके खलीलाबाद स्थित कैंप कार्यालय पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। सदर विधायक जय चौबे के अनुज एवम् सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी को फूल माला पहना कर समर्थकों ने उन्हें बधाई दिया। कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। शुक्रवार को ऐतिहासिक नामांकन की तैयारियां शुरू हो गई। बधाई देने वालों में सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष असद महताब, पूर्व जिला महासचिव नित्यानंद यादव, जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव पहलवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, पूर्व प्रधान यदवेश यादव, जबीउल्लाह खान सहित दर्जनों प्रधान और नेता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!