आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग की मौत चाची गंभीर

चंदौली संदेश महल
आकाशीय बिजली से एक किशोरी की मौत, एक महिला झुलसी आज चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरहर के दानौगढा मजरे में शाम हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से अंजलि (13 वर्ष) की मौत हो गई।इस हादसे में अंजलि की चाची सुमन (32 वर्ष) भी गंभीर रूप से झुलस गईं। आस पास के लोगों द्वारा दोनों को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया और सुमन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पड़ोसियों के अनुसार घर में उमस के कारण अंजलि अपनी चाची सुमन के साथ बरामदे में बैठी थी। अचानक, आसमान में तेज गर्जना हुई और बिजली गिर गई, जिससे दोनों इसकी चपेट में आ गई।इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।