जनमानस समाज सेवा संस्था के द्वारा किया गया पौधरोपण

मनीष कुमार
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
एक पेड़ मां के नाम महा अभियान के अंतर्गत मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सूरतगंज मार्ग महादेवा रोड भारत पैट्रोलियम के सामने स्वयं सहायता समूह की दुकान संचालित उचित दर दुकान विक्रेता दुकान स्थिति सामने पौधारोपण किया गया।इस मौके पर चौकी प्रभारी सत्येंद्र पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद रहा।रमेश कोटेदार,प्रधान पवन कुमार,राधेश्याम कोटेदार, विश्राम कोटेदार,समीम दुकान स्वामी डब्लू तहसील अध्यक्ष किसान यूनियन, बाबू नेता,ओम सिंह किराना स्टोर, सतीश मौर्य,राजू बीडीसी पत्रकार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।