प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते बिड़हर घाट पर लगा रहा घंटों जाम मची रही अफरा तफरी

घनश्याम त्रिपाठी

संत कबीर नगर संदेश महल

जिले के बिड़हरघाट पर मुख्य सड़क रविवार को घंटो जाम रही। जाम के चलते श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ाऔर घंटो अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। मालूम हो कि बिड़हर घाट पर स्थित सरयू के तट पर सावन माह के द्वितीय रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही ।सावन माह के चलते से द्वितीय रविवार को बिड़हर घाट स्थित सरयू तट पर श्रद्धालु स्नान करने के बाद स्नान ,दान, दक्षिणा कर भगवान शिव मन्दिरों जलाभिषेक कर रहे थे। इस दौरान बिड़हरघाट पर मुख्य सड़क 7:00 बजे से लेकर 10:00 तक घंटो जाम रहा। जाम के चलते काफी अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। बिड़हर घाट पर अंबेडकर नगर और उमरिया बाजार की तरफ से भारी वाहनों का प्रवेश के चलते सड़क घंटो जाम रहा ।बिड़हर घाट पर स्थित चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मी तमाशा बीन बने रहे। जाम होने से श्रद्धालु बार-बार यही आवाज दे रहे थे कि यदि पुलिस प्रशासन भारी वाहनों के प्रवेश पर वर्जित लगाया होता । तो जाम की स्थिति नहीं उत्पन्न होती। चार पहिया व अन्य भारी वाहन सड़क पर लगा दिए गए थे। जिससे एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक सड़क जाम रहा। जाम को हटाने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूटने लगे। श्रद्धालुओं का यही कहना था कि यदि प्रशासन पूर्व से चेता होता तो इस तरह जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होती। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम धनघटा रमेश चंद्र ने बताया कि जाम की स्थिति किन कारणो से हुई है जानकारी कर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया जाएगा।