पिता ने तीन साल के मासूम बेटे की गला दबाकर की हत्या पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर संदेश महल
कलयुगी पिता ने अपने तीन साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है। मासूम के शव के साथ खेतों के बाहर बैठा पिता ग्रामीणों को देखकर खेतों में छुप गया। ग्रामीणों ने आरोपी पिता को खेतों से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पिता को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी अनुसार घटना सदरपुर थाना इलाके की है।ग्राम पूंजी खेड़ा में थाना रेउसा के ग्राम रमवापुर निवासी बबलू ने ससुराल में आकर अपने 3 साल के बेटे निखिल की गन्ने के खेत में गला दबाकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पति बबलू और पत्नी जगदंबा के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था। इसी के चलते पत्नी 15 दिनों से ससुराल छोड़कर अपने मायके आ गई थी।परिजनों ने मुताबिक कि 2 दिन पूर्व ही आरोपी पिता अपनी ससुराल आया था देर रात पति-पत्नी में विवाद के बाद आरोपी पति अपने 3 साल के बेटे निखिल को लेकर खेतों की तरफ चला गया और उसकी गलत दबाकर हत्या कर दी।बताया जाता है कि देर रात हत्या के बाद पिता अपने बेटे के शव को गोद में लेकर खेत के बाहर बैठा रहा। सुबह जब ग्रामीणों ने शव के साथ युवक को देखा तो उसे दौड़ा कर पकड़ते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स सहित सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।


मृतक बेटे की मां ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। प्रभावी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।