रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
मथुरा के राया में सर्दी की दस्तक शुरू होते ही चोर बदमाश सक्रिय हो गए है। बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो शराब की दुकान सहित दो अन्य दुकानों की दीवाल काटकर चोरी का प्रयास किया।वही दुकान के पीछे खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी का प्रयास की सूचना है। एक ही रात में पांच स्थानों पर चोरी की बारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।सूचना पर राया पुलिस मौके पर पहुच गयी और जांच में जुट गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मांट रोड पर राया निवासी चन्दर सिंह की ईदगाह के सामने अंगेजी शराब की दुकान है। रात्रि को अज्ञात चोर दुकान के बराबर झीने की पटिया तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गए और कीमती शराब की पेटिया चुरा ले गए।गांव थना पर उनकी ही देशी शराब की दुकान है।और इसके बराबर केंटीन की दुकान है दोनों दुकानो के पीछे चोरो ने दीवाल काटकर देशी शराब की पेटिया ले जाने में सफल रहे। दूसरी घटना मथुरा हाथरस मथुरा मार्ग पर मनोज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से बंद दुकान में पीछे की दीवाल काटकर प्रवेश कर गए। बताया जाता है काफी समय से दुकान खाली पड़ी हुई थी उसमे कुछ न मिलने के कारण बराबर ओमा पान बाले की दुकान की दीवाल तोड़ने का प्रयास किया लेकिन बह अपने मकसद में कामयाब ना हो सके। दुकान के पीछे कटरा बाजार निवासी अनुज अग्रवाल के यहां भैया दूज पर आए रिश्तेदार रविकांत अग्रवाल पुत्र दिनेश मोहन निवासी जलेसर की सादाबाद रोड पर सीमेंट की टाल में खड़ी कार संख्या यूपी 80 एफ बी 1531 का ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर चोरी का प्रयास किया। सुबह होने पर लोगो को चोरी की घटना की जानकारी होने पर भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर कस्वा प्रभारी अजय अबाना घटनास्थल पर पहुच गए और घटना की जानकारी ली।
पीड़ितों ने घटना की तहरीर थाना राया में दर्ज करायी है। ज्ञात रहे दो सप्ताह पूर्व भाजपा के नेता मण्डल अध्यक्ष राकेश बंसल की दुकान से अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब पौने दो लाख रुपए चुराकर ले गए थे पुलिस ने अभी तक उस चोरी का खुलासा नही किया है क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।