रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
पुलिस अधीक्षक आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिाकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी गये माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में ई रिक्शा चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि विपिन पुत्र हरिमोहन निवासी गांव सिसेहाट थाना जसवंत नगर इटावा उम्र करीब 20 वर्ष,विनोद पुत्र महादेव गुप्ता निवासी गांव जटा शंकर बडी कालोनी थाना दमोह जिला दमोह मध्य प्रदेश उम्र करीब 28 वर्ष, माजिद पुत्र चमन निवासी गाँव डाक खाने वाली गली सरकारी स्कूल के सामने कस्बा छाता थाना छाता उम्र करीब 23 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रुकमणी बिहार गोल चक्कर वृन्दावन से मय ई – रिक्शा नंबर यूपी 85 बीटी 4277 व 4 बैटरियो के साथ गिरफ्तार किया गया,ई रिक्शा चोरी के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 711/2020 में धारा 379/411 भादवि पंजीकृत है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया।प्र0नि0 अनुज कुमार थाना वृन्दावन,उ0नि0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी अध्धा थाना वृन्दावन, उ0नि0 सोनू भाटी थाना वृन्दावन,का0 848 राजीव कुमार,का0 1311 विवेक कुमार, का0 249 नीरज कुमार, का0 738 वीरेन्द्र कुमार व का0 2079 रजत नागर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में शामिल रहे।