दहेज की मांग पूरी न होने पर देवर ने दुष्कर्म का किया प्रयास

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

अपाचे बाइक की मांग पूरी न होने पर पति छोड़ कर चला गया बाद देवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया और विवाहिता को घर से निकाल दिया। घटना की तहरीर विवाहिता ने पुलिस से की है।
थाना औंछा के ग्राम दूल्हापुर निवासी विश्वनाथ की पुत्री रेनू का विवाह 8 मई 2015 को नगर के मोहल्ला कुंवरपुर निवासी शैलेंद्र उर्फ शैलू पुत्र जगतपाल के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराली जनों द्वारा दहेज मैं अपाचे बाइक की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर शादी के 5 माह बाद पति शैलेंद्र विवाहिता के जेवरात लेकर बाहर जाकर किसी महिला के साथ रहने लगा जिसके बाद ससुरालीजनों में ससुर जगतपाल,सास स्नेहलता, ननंद सपना देवर दिनेश,अभय द्वारा देवर अभय के साथ शादी किए जाने का दवाब बनाया गया। विवाहिता ने विरोध किया तो 13 अक्टूबर 2019 की रात देवर अभय ने ननंद के सहयोग से विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता ने विरोध किया और अपने पति के साथ रहने की जिद की जिस पर ससुराली जनों द्वारा लॉकडाउन के दौरान 5 अप्रैल 2020 को विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। कई बार पंचायत हुई पंचायत में कोई फैसला न होने के पश्चात विवाहिता ने शुक्रवार को थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।