हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव के नजदीक धान के खेत में चल रही धान कटाई की कंम्पाइन मशीन जो बिना एस एम एस के चल रही थी को उप जिलाधिकारी व नायब तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ पकड़कर थाने में खड़ी करा दी। बताते चलें कि शुक्रवार की सुवह किसी ने जिरौली में गांव निवासी ग्रीश सिंह पुत्र लल्ली सिंह के धान के खेत में बिना एस एम एस के धान की फसल को कंम्पाइन मशीन से काटने की सूचना उप जिलाधिकारी कुरावली आर एन वर्मा को दी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कुरावली अखिल गोयल व आर के बाबू रजनीश पांडेय थाना पुलिस के साथ पहुंचे और बिना एस एम एस के चल रही कंम्पाइन मशीन को पकड़ कर थाने खड़ी करा दी।