क्षेत्राधिकारी छाता के नेतृत्व मे गठित टीम ने चारों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेश के अनुपालन मे चलाए गये अभियान चोरी एंव लूट की घटनाओ का अनावरण करने के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एव क्षेत्राधिकारी छाता के निर्देशन व प्र0नि0 कोसीकलां के नेतृत्व मे गठित टीम को चैकिंग के दौरान मु0अ0स0 712/20 धारा 379 भादवि (वाहन) मैक्स पिकअप वादी रमेश पुत्र आशाराम निवासी ग्राम जांव थाना कोसीकलां की मैक्स पिकअप गाडी घटना स्थल घण्टाघर कस्वा कोसीकलां दि0 02.10.2020 को चोरी हुई व मु0अ0सं0 791/20 धारा 457/380 भादवि (पशुचोरी) वादी राजकुमार पुत्र किसनी निवासी राधा कृष्ण कालोनी गोपालवाग कोसी कला के घर से दि0 20.11.2020 की रात्रि मे चोरी गयी भैस की वरामदगी करते हुए दो नफर अभियुक्तगण,अकरम उर्फ सलीम पुत्र हनीफ निवासी थाना व कस्वा पिनगवा जिला नूह मेवात हरियाणा उम्र करीव 27 वर्ष,लखन गुर्जर पुत्र राजवीर निवासी ग्राम हुसैनी थाना शेरगढ मथुरा 26 वर्ष को मय अवैध असलाह सहित रात्रि वठेन पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया है।