हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कुंवर आर० सी० महिला महाविद्यालय से अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता में भाग लेने 8 छात्राएं काजल परमार ,दीप्ति ,प्रियांशी, प्राची, प्रगति, काजल, अनुष्का, निशा बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा में 18 नवंबर को प्रतिभाग करने गई थी वहां उनका बहुत शानदार प्रदर्शन रहा और तीन छात्राएं काजल परमार (आर्टिस्टिक योगा) प्रियांशी चौहान (रिजर्व्ड ऑप्शनल इंडिविजुअल योग) और काजल (योग टीम इवेंट ) में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग कंपटीशन के लिए चयनित हुई है जो दिसंबर माह में प्रतियोगिता में भाग लेने भुवनेश्वर उड़ीसा जाएंगी।महाविद्यालय की जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर सुशील त्यागी ने चयनित छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली यादव ने छात्राओं से कहा कि यह आपके और शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यापिका सविता, संजना श्रीवास्तव एवं डॉ रूप के इतने कई महीनो के कठिन परिश्रम का फल है महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने छात्राओं के चयन पर अपना हर्ष व्यक्त किया और आशीर्वाद दिया छात्राओं की यह उपलब्धि महाविद्यालय परिवार और मैनपुरी जिले के लिए बहुत गौरव का विषय है।