घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
दूसरी शादी करने के लिए बारात लेकर मैरेज हाल पहुंचा था युवक, पत्नी ने किया धुनाई
खलीलाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मैरेज हाल में सोमवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दूसरी शादी का अरमान सजा कर सेहरा बांधे दूल्हे मियां की पहले तो उनकी पहली पत्नी ने धुनाई किया बाद में पहुंची कोतवाली पुलिस उन्हें हवालात लेकर पहुंच गई। मामला कुछ यूं बताया जा रहा है कि शादी की शनाइयों के बीच सजे मैरेज हाल में एक पत्नी के रहते हुए युवक का दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। युवक के दूसरी शादी करने की जानकारी होने पर पहली पत्नी शादी के मंडप में पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। इस दौरान शादी को लेकर हुए विवाद में बराती और घराती पक्ष भी आपस मे भिड़ गए और मारपीट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहली पत्नी ने भी दूल्हे मियां पर जमकर हाथ साफ किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर मुहल्ले का है। बताया जाता है कि महुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी वर्ष 2019 में धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से हुआ था। किन्ही कारणों से पति पत्नी के संबंध खराब हुए तो मामला न्यायालय तक पहुंच गया। तलाक का मामला अभी न्यायालय में लंबित ही था कि लड़के ने अपने परिवार वालों की मदद से खलीलाबाद शहर निवासी दूसरी लड़की के परिवार वालों से तलाक होने की झूठी बात कह कर शादी तय कर दिया। सोमवार को बारात भी अपने तय समय पर शहर स्थित एक मैरेज हाल में पहुंच गई। शादी की शहनाइयों के बीच जब निकाह की तैयारियां अंतिम पायदान पर थी तो उसी समय दूल्हे मियां की पहली पत्नी ने मैरेज हाल पहुंच कर हंगामा खड़ा करते हुए बिना न्यायालय का निर्णय आए शादी नही करने देने की जिद पर अड़ गई। इधर शादी के मंडप में बैठी दुल्हन के परिजनों को जब पहली पत्नी से तलाक का मामला लंबित होने की जानकारी मिली तो वे भी आग बबूला हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घराती बाराती पक्ष भी आपस में भिड गए। मौका मिलते ही पहली पत्नी ने भी दूल्हे मियां पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस विवाद को शांत कराया और दूल्हे मियां को थाने उठा लाई। मायूस बाराती भी बिना निकाह के वापस घर लौट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।