कार्यालय
देवरिया संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में 26 नवंबर को हुई 12 साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी संकल्प शर्मा के मुताबिक तंत्र-मंत्र के लिए बच्ची की बलि दी गई थी। घटना को अंजाम मृतक बच्ची के पिता के मामा-मामी ने दिया था।मिली जानकारी अनुसार भटनी थाना क्षेत्र के बेहराडाबर गांव में दादी के मायके में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आई अनुष्का की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार बच्ची के पिता के रिश्ते में मामा-मामी ने ही तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए उसकी हत्या की थी।एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुराने घर पर टॉफी के लालच देकर बच्ची को लेकर गए थे। वहां सब्जी चाकू से पहले गला काटा, इस दौरान मामी ने उसका हाथ पकड़ा था तो मामा ने पैर पकड़कर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।
फिर उसके शरीर के पांच जगहों से बलि के लिए उसका खून लिया। इसके बाद बच्ची को बोरे में बांध कर घर से दो से ढाई सौ मीटर दूर पेड़ के नीचे मक्के के डंठल में छुपाया। आराेपी की पत्नी ने अनुसार देवी मां ने उसे सपने में बताया कि ऐसा करने से उसका मानसिक रूप से बीमार बेटा ठीक हो जाएगा। एसपी ने बताया कि पुलिस ने शाल और बनियान पहले बरामद किया था, दोनो ने पूछताछ में घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की ली है।