सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल
लखनऊ से मुरादाबाद जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक रोडवेज बस में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कर सवार चालक सहित दो लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों का इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना महोली कोतवाली इलाके की है। यहां नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जनपद के निवासी धर्मेंद्र पुत्र सूरजपाल अपने एक साथी के साथ लखनऊ से मुरादाबाद एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह नेशनल हाइवे पर तहसील गेट के समीप एक रोडवेज बस को ओवरटेक करने के दौरान कार पीछे से बस में घुस गई।बताया जाता है कि हादसे के दौरान चालक को नींद आने से हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को किनारे कराकर यातयात को शुरू कराया और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि कार चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है। वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।