अनियंत्रित होकर कार तालाब में गिरी पानी में डूबने से कार चालक की मौत

मोहम्मद अनस
लखीमपुर खीरी संदेश महल
निघासन सिंगाही मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात में एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी, जिसमें चालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। सुबह जब सूचना मिली तो सिंगाही पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे का शिकार हुआ युवक सालिब पुत्र एजाज हुसैन उम्र लगभग 25 वर्ष था। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए और शव को देखकर उनके चेहरे पर दुख की छाया दिखाई दी।पुलिस ने बताया कि हादसा रात में लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। कार चालक सालिब अपनी कार से कहीं जा रहा था, लेकिन अचानक से कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी। कार में सालिब अकेला था और उसकी मौत पानी में डूबने से हुई। सिंगाही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।