सीतापुर संदेश महल
ग्राम पुरैनी परगना मछरेहटा तहसील मिश्रिख में चकमार्ग पर खड़े पेड़ों की मूल्याकंन में एक लाख 50 हजार538 रुपए आंकी गई है। पेड़ों की नीलामी 27 दिसम्बर को होगी। दोपहर दो बजे तहसील सभागार में नीलाम अधिकारी तहसीलदार मिश्रिख नीलामी करेंगे। एसडीएम मिश्रिख ने जानकारी दी।