मोहम्मद अनस
लखीमपुर खीरी संदेश महल
लखीमपुर- मैगलगंज मार्ग पर लीलाकुआ के बाजार के पास सड़क हादसा हो गया है। जिसकी सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक थाना फरधान राजेश कुमार ने बताया ग्राम पतरासी थाना शारदानगर से लीलाकुआ बाजार के पास बारात आयी थी बराती खाना खा कर कार संख्या UP14CV2703 स्वीफ्ट डीजायर से वापस लखीमपुर की तरफ जा रहे थे और आगे से ट्रैक्टर ट्राली भी लखीमपुर की तरफ जा रही थी जिसके पीछे से कार संख्या UP14CV2703 स्वीफ्ट डीजायर पीछे से टक्कर मार दी है जिसमे मोहित पुत्र रमेश निवासी ग्राम पतरासी थाना शारदानगर जिला खीरी गम्भीर रुप से घायल हो गय़ा। सिपाहियों की मदद से घटना स्थल से कार सवार घायल मोहित पुत्र रमेश निवासी ग्राम पतरासी थाना शारदानगर जिला खीरी को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में मौत हो गयी।