प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुल्तानगंज का औचक निरीक्षण

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल
एमओआईसी डॉ पपेंद्र कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर तैनात रहे और आए हुए मरीजों को उपचारित करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र में चल चल रहे पल्स पोलियो अभियान में न दीपा टीम न 16 कार्य कर रही थी जिसमे एएनएम निभा पाल अल्पना संध्या आशा कार्य कर रही थी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिनेश यादव और अवधेश कुमार यादव के घरों पर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चो का निरीक्षण किया दोनों घरों के बच्चे पोलियो ड्रॉप पिए पाए गए पोलियो अभियान में कोई बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र टूटा का पालन करना है बीएलओ और न दीपा में स्वास्थ उप केंद्र वानाए जा रहे है उनका निरीक्षण कर संबंधित जे ई से रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए इस अवसर पर रिविजनल कॉर्डिनेटर यूनिसेफ श्री अरविन्द शर्मा डीएमसी यूनिसेफ संजीव कुमार पाण्डेय प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पपेंद्र कुमार पंकज तिंगल मोहित दुबे अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे