डीपीएस पब्लिक स्कूल में शनिवार और सोमवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया

 

सुशील कुमार
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के औँछा कस्बा के जसराना रोड पर स्थित डी पी एस पब्लिक स्कूल में शनिवार और सोमवार को वार्षिक खेल दिवस मनाया गया जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें अनेक तरह के खेल जैसे खो खो, कबड्डी, दौड़, टग ऑफ़ वार, क्रिकेट, बॉलीबॉल, फुटबॉल, बेडमिंटन और अनेकों तरह की रेस हुई। इस आयोजन पर प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि खेलने से आत्मविश्वास, सहयोग, अनुशासन, साहस, एकता जैसे मानवीय गुण विकसित होते है वही पर प्रधानाचार्या डॉ प्रतिमा ने कहा कि खेलकूद और गेम खेलने से छात्रों को अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में,ध्यान और शैक्षणिक एकाग्रता को सुधारने में मदद मिलती है। इस मौके पर कार्य प्रभारी हेमा , शिवानी 1 , नेहा, शिवानी 2, बिट्टू सर, आलोक सर , आनंद , भावना , अविशा, आशू, सलोनी, सानू, बॉबी, शिव , सनी , सीपू आदि लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन में क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच चंद्रकांत रहा उसके साथ ही सुमित, शिवशंकर, शिवम् , अंश, गुलशन, प्रभात, आर्यन,हर्षित, स्वार्थी,दीक्षा,आरजू, बंसल, वैष्णवी, लक्ष्मी आदि प्रथम स्थान पर रहे ।