झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक युवक की मौत बाद में हुआ समझौता

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला निर्भय निवासी गंगा चरन शाक्य की लगभग 5 दिन से तबीयत खराब चल रही थी सोमवार को परिजनों ने थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम नगला मनी निवासी झोलाछाप डॉक्टर हरिपाल पुत्र किताब सिंह शाक्य को बुलाकर उन से उपचार करवाया झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मृतक की हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते मृतक गंगाचरन ने दम तोड़ दिया जिसकी शिकायत मृतक के लड़के राम लड़ते ने 112 नंबर पर पुलिस से कर दी तो मौके पर थाना घिरोर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने लिखा पड़ी कर पंचायत नामा लिखकर पुलिस वापस लौट आई इस बारे में मृतक के पुत्र राम लड़ते से जब बात की गई तो उसने बताया कि मृतक वृद्ध थे तबीयत खराब होने पर पास के ही ग्राम नगला मनी निवासी डॉक्टर हरपाल को इलाज के लिए बुलाया था जिन्होंने उपचार कर दवाई देकर इंजेक्शन लगाया थोड़ी देर में मेरे पिताजी की मृत्यु हो गई हमने डाक्टर हरपाल से समझौता कर लिया है अब हम इसमें कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं आखिर स्वास्थ्य विभाग क्या सो रहा है जो यह झोला छाप जगह-जगह अपनी दुकान सजाए बैठे हैं जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है।