रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
सूरतगंज बाराबंकी। प्रदेश की योगी सरकार भले ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो,लेकिन पत्रकारों पर हमले और धमकाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दबंगों माफियाओं पर सरकार के आदेश का बिल्कुल भी असर नहीं दिख रहा,ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे दबंगो द्वारा पत्रकार को सरेआम जान से मारने की धमकी दी गई है।पीड़ित पत्रकार ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।
मामला मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा का है।भटुवामऊ निवासी पत्रकार जीत नाग पुत्र रमेश नाग ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व वह बाबा साहब चैराहा बेलहरा से गुज़र रहा था कि रास्ते में एक व्यक्ति मिला जिसके सर में गम्भीर चोट लगी थी,उसका कोई मददगार न होने पर प्रार्थी ने उसे अस्पताल पहुंचा कर इसका इलाज कराया।आरोप है कि प्रार्थी सोमवार देर शाम अपनी दुकान बंद कर वापस घर जा रहा था तभी बाबा साहब चौराहे से गुजरते समय विपक्षी अभिषेक सिंह पुत्र कल्लू सिंह व धीरू सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासीगण खालेटोला बेलहरा ने जबरन रोक लिया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे,प्रार्थी ने जब कारण पूछा तो बोले कि तुमने उस व्यक्ति को अस्पताल क्यों पहुंचाया था उससे हमारी रंजिश थी।इतना कहने के उपरांत प्रार्थी पर धारदार हथियार लहराने लगे।भीड़ इकट्ठा होते देख दबंग यह कहते हुए फरार हो गए कि तुम्हे उठवा लेंगे और किसी अनजान जगह पर मौत के घाट उतार देंगे।उक्त धमकी से पीड़ित व उसका परिवार काफी भयभीत है।पीडित पत्रकार ने पुलिस को तहरीर देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।