हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु गरीब, निराश्रित व्यक्तियों के लिए नगर क्षेत्र मैं कोतवाली के द्वार, बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय में बनाए गए रेन बसेरा एवं मुख्य चौराहा, सार्वजनिक स्थलों पर जलाई जा रहे अलाव का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर नगर के मुख्य चौराहो, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन अलाव जलाए जाएं, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलाव पर ज्यादा लकड़ी की व्यवस्था रहे ताकि रात में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे पर ड्यूटी पर तैनात केयर टेकर को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरे में रुकने वाले व्यक्तियों का पूरा विवरण पंजिका में अंकित करें, रेन बसेरों में पर्याप्त मात्रा में रजाई, गद्दे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में बनाए गए रैन बसेरे में तैनात केयर टेकर अंकित द्वारा पंजिका में रात्रि में रुकने वाले व्यक्तियों का विवरण न भरे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए केयरटेकर को आदेशित किया कि जो भी व्यक्ति रेन बसेरा में रात्रि प्रवास करें उसका पूरा विवरण पंजिका में अंकित करना सुनिश्चित करें, निरीक्षण के दौरान कोतवाली के गेट पर बने रैन बसेरे में उदयपुर परमकुटी नि. अनमोल को सोता हुआ पाया। श्री सिंह ने समस्त उप जिला अधिकारियों, तहसीलदारों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु जनपद के मुख्य चौराहों, बस स्टैंड पर अपने-अपने क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं जहां भी आवश्यकता हो वहां अस्थाई रैन बसेरे बनाए जाएं किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे न सोना पड़े सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराये जाए। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली से लेकर क्रिश्चियन तिराहा, स्टेशन रोड पर पैदल भ्रमणकर व्यवस्थाएं परखी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, अनिल सक्सेना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।