हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने नव वर्ष 2025 के आगमन पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए सभी की सुख-समृद्धि, उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु, स्वास्थ्य एवं उन्नति की कामना की है। उन्होने कहा कि जनपदवासियों ने जिस प्रकार विभिन्न अवसरों, त्योहारों पर आपसी सौहार्द रख शान्ति व्यवस्था, अमन-चौन, भाईचारा बनाये रखने में जो सहयोग प्रदान किया है वह प्रशंसनीय है। सभी जनपदवासी नये साल में भी अपनी इस गौरवमयी परम्परा को कायम रख प्रदेश में अपनी एकता, अखंडता की मिसाल पेश करें। उन्होने कहा कि नववर्ष सभी के लिए खुशियां लेकर आये, जनपद का प्रत्येक नागरिक प्रगति के पथ पर अग्रसर हो और जीवन में उन्नति करे। उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि वह नववर्ष में आपसी एकता के साथ भाईचारे, सौहार्द की भावना को बनाये रख जनपद के सर्वागीण विकास में दें।