हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना दन्नहार मंदिर पर सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ पंडित अवनीश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास क्षेत्राधिकारी सदर संतोषकुमार सिंह दंन्नाहार थाना प्रभारी वीरेन्द्र पाल सिंह ने हवन पूजन कर सुंदरकाण्ड का पाठ थाने वाले मंदिर पर कराया। इसके बाद भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सेकड़ों लोगों ने पूड़ी सब्जी की प्रसादी ग्रहण की वहीं गरीवों को भोजन कराया गया।इस अवसर पर तीनो अधिकारियो ने अपने हाथो से लोगो को भण्डारा वितरित किया।इस अवसर पर एस एस आई अमरदीप सिंह,प्रभारी साइवर अमित कुमार,उप,निरीक्षक इंद्रपाल सिंह,पदम् गोस्वामी विवेक शर्मा,लक्षमण सिंह,डॉक्टर पी पी सिंह,आदि सेकड़ों लोगों ने भाग लिया।और भण्डारे का आनंद लिया।