कलमकारों के सम्मान से पीड़ितों मजलूमों और शोषितों की आवाज को मिलेगी बुलंदी- नीलमणि
घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर सरकार की कमियों को सुधार करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को अपने कलम से आगाह करने वाले देश के चौथे स्तंभ को शनिवार को नगर पंचायत हैसर धनघटा के नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एंव पूर्व प्रत्याशी विधान सभा धनघटा नीलमणि ने मुखलिसपुर में अपने आवास पर नव वर्ष के अवसर पर साल,डायरी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार का समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होता है। ऐसे में उनका स्वागत समाज के हर समर्थ व्यक्ति को करना चाहिए। ताकि उनके हौसले बुलंद रहे और जन समस्याओं को उठाकर शासन प्रशासन को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि कलमकारों के सम्मान से समाज के दबे कुछ ले पीड़ित व उपेक्षित तपके किया के लोगों की आवाज और बुलंद होगी उन्होंने सभी प्रकारों से अनुरोध किया कि विकास कार्यों के संपादन का सवाल हो या फिर समाज के हर तबके को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए किये जा रहे उनके किसी प्रयास में यदि कहीं जाने अनजाने में कोई त्रुटी नजर आए तो अपनी लेखनी से उसे उजागर करते हुए सुधार का मौका जरूर देंवें। चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने पत्रकारों को सच की आवाज बताते हुए हमेशा उनके सम्मान में खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बुद्ध सागर मिश्रा, वरुणेंद्र शर्मा ,जगदीश पांडेय, इंद्रेश यादव ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अश्वनी कुमार पांडेय,खगेंद्र मिश्रा अकरम खान,घनश्याम त्रिपाठी,सौरभ त्रिपाठी अनूप उपाध्याय, रमेश दुबे, विनोद कुमार दुबे यशवंत यादव समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।