रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा खजूरी मार्ग पर तिवारी पुरवा के पास अपने नाना के घर से वापस जा रहे एक मेडिकल छात्र समेत दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे मेडिकल छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को लखनऊ ले जाते समय कैसरगंज में उसने अंतिम सांस ली। इस घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक झटके में दो घरों के चिराग बुझ गए।
मिली जानकारी के अनुसार शिवदहा खजूरी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें शिवशंकर पुरवा के रहने वाले निखिल उर्फ वेद शुक्ला 19 वर्ष व श्रावस्ती जिला दामू पुरवा सतरही सोनवा के रहने वाले उनके मामा के लड़के सूरजपुत्र अजय पांडे बाइक पर सवार थे। निखिल अपने नाना के घर गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने निखिल उर्फ वेद शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। जबकि सूरजपुत्र अजय पांडे का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय कैसरगंज के पास उनकी मौत हो गई। दोनों परिवारों के पास सूचना पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष करुणा शंकर पांडे ने बताया की अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।