सोशल आडिट की बैठक में विकास कार्यों का हुआ सत्यापन

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
नाथनगर व हैसर बाजार ब्लॉक क्षेत्र के कुल 10 ग्राम सभाओं  में पिछले वित्तीय वर्ष 2023 24 में मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों की पारदर्शिता सत्यापन करने के लिए सोशल ऑडिट टीम की बैठक संपन्न हुई। ग्राम सभा मोहबरा में ग्राम प्रधान अर्चना पांडेय  की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हैंसर कालिंदी यादव ने ग्रामीणों से वित्तीय वर्ष 2023 -24 में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी लिया। जिस पर ग्रामीणों ने तमाम परियोजनाओं पर कराए गए कार्यों  के क्रियान्वयन की पुष्टि किया।इसी क्रम में ग्राम सभा लोहियाभार में खलीलाबाद ब्लाक कोऑर्डिनेटर देवेंद्र पति त्रिपाठी मड़हाराजा ग्राम सभा में बीआरपी रामपाल,ग्राम सभा लखनपार में बघौली ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा  ग्राम सभा कोल्हू गाड़ा में बीआरपी ज्ञान सिंह तथा हैसर बाजार ब्लॉक क्षेत्र के बैकुंठपुर ग्राम सभा में बीआरपी सुनील, बकौली ग्राम सभा में बेलहर ब्लाक कोऑर्डिनेटर और बैजनाथपुर ग्राम सभा में नाथ नगर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीलम शर्मा ने सोशल ऑडिट की बैठक में ग्रामीणों की संतुष्टि पर विकास कार्यो पर मोहर लगाई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल रब संजय यादव मोहम्मद हनीफ राजेंद्र गुप्ता रामाज्ञा समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।