संदिग्ध परिस्थितियों विवाहिता की मौत मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

थाना औंछा अंतर्गत एक विबाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर निवासी अजबसिंह ने अपनी पुत्री रूबी की विवाह जिला फिरोजाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के ग्राम खड़ीत निवासी हरिओम यादव के साथ 7 जुलाई 2019 को अपनी बेटी रूबी का विवाह सामर्थ्य के अनुसार  दहेज देकर की थी। दामाद हरिओम नोएडा के सेक्टर 82 थाना फेस-2 में रहकर गाड़ी चलवाते थे। रविवार को हरिओम ने उसकी पुत्री रूबी को गला दबाकर हत्या कर डाला और उसकी बॉडी को लेकर आगरा आए और वहां से फोन किया कि रूबी की तबीयत खराब है जब परिजन आगरा पहुंचे तो वह रूबी को मैनपुरी जिला अस्पताल में छोड़ कर चले गए पोस्टमार्टम पर मौजूद परिजनों ने बताया कि दहेज में ₹500000 नगद गाड़ी की मांग करते हुए उसका उत्पीड़न करते थे इसी के चलते ससुर रमेश यादव, सासु गुड्डी देवी नन्द विनीता ने रूबी की गला दबाकर हत्या कर दी है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम सदर तहसीलदार की निगरानी में हुआ।