एस आर इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक समारोह होगा ऐतिहासिक-शिखा चतुर्वेदी

वार्षिक समारोह को भव्य बनाने के लिए नौनिहालों का प्रेक्टिस जारी


आगामी 13 फरवरी को एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में आयोजित होगा वार्षिकोत्सव समारोह -मनोज कुमार पांडेय

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में आगामी 13 फरवरी को ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह को अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां से भव्य और यादगार बनाने के लिए नौनिहालों ने संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय और प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी के निर्देशन में सोमवार को जमकर अभ्यास किया। संस्थान की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवम् राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी ने अभ्यास सत्र का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के प्रस्तुतियों को बारीकी से परखते हुए उन्हें और बेहतर ढंग से निखारने के लिए जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिया। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। नौनिहालों को शिक्षा, खेल और सम सामयिक ज्ञान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पारंगत बनाने के लिए संस्थान संकल्पित है। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि एक बेहतर प्रतिभा के लिए हर क्षेत्र में पारंगत होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों को देख उनके कला की प्रसंशा करते हुए उनकी प्रतिभा को और बेहतर ढंग से निखारने पर बल दिया। डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने बताया की संस्थान के नौनिहाल वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को अपनी प्रस्तुतियों से भव्य और यादगार बनाने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर को आश्वस्त करते हुए कहा कि 13 फरवरी को वार्षिकोत्सव समारोह के मंच पर यहां के नौनिहाल अपनी प्रतिभा का यादगार प्रदर्शन करेंगे। प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी ने कहा कि सभी संबंधित टीचर्स को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अनुशासन के दायरे में वार्षिकोत्सव समारोह ऐतिहासिक होगा। पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय के निर्देशन में संस्थान परिसर को सजाने और मंच निर्माण की प्रक्रिया जारी थी। अभ्यास सत्र कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य एसएन शुक्ला, हरिश्चंद्र यादव, धर्मेंद्र चौरसिया सहित तमाम टीचर्स मौजूद रहे।